मादक पदार्थ सेवन मौत मामला : एनआईटी-हमीरपुर के छात्र समेत दो गिरफ्तार

Drug
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों के अधिक सेवन के कारण छात्र की मौत हुई थी। इसके बाद से कई जगहों पर तलाशी ली गई है। इससे पहले, एनआईटी के चार छात्रों और कुछ अन्य संस्थान के एक बीएड छात्र को मौत के मामले में और मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)-हमीरपुर के एक छात्र सहित दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 34.29 ग्राम चरस बरामद की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हमीरपुर के एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र की मौत की पुलिस जांच के हिस्से के रूप में हुई है, जिसका शव 23 अक्टूबर को छात्रावास के उसके कमरे में मिला था।

पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों के अधिक सेवन के कारण छात्र की मौत हुई थी। इसके बाद से कई जगहों पर तलाशी ली गई है। इससे पहले, एनआईटी के चार छात्रों और कुछ अन्य संस्थान के एक बीएड छात्र को मौत के मामले में और मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा कि केरल के रहने वाले एनआईटी केछात्र को सोमवार को शहर की परिधि में एक पुलिस चौकी पर पकड़ा गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को शहर के दूसरे हिस्से से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़