जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सात लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Jammu and Kashmir Udhampur
ANI
रेनू तिवारी । Jun 30 2025 6:32PM

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जीवन कुमार और सुनील कुमार (दोनों निवासी जगानू गांव) को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी में उनके कब्जे से लगभग छह लाख रुपये मूल्य की 9.40 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया।

एक तरफ जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी और नशे की स्मगलिंग की भी एक बड़ी समस्या अब अपनी जड़े मजबूत करती जा रही हूं। आय दिन मादक पदार्थ को पकड़ने की खबरे सामने आ रही हैं। जाता अपडेट जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले से आ रही है। जहां सोमवार को हेरोइन समेत मादक पदार्थ की बरामदगी के साथ चार कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जीवन कुमार और सुनील कुमार (दोनों निवासी जगानू गांव) को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी में उनके कब्जे से लगभग छह लाख रुपये मूल्य की 9.40 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी जांच की।

प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य तस्करों, चालक संजय कुमार और रोहित कुमार, निवासी काह-फलाटा गांव को गिरफ्तार कर लिया गया, जब रहमबल क्षेत्र में फ्लाटा जांच चौकी पर उनके वाहन से लगभग एक लाख रुपये मूल्य का 9.60 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: एक झटके में पाक के परमाणु अड्डे हो जाएंगे तबाह, अमेरिका के B-2 बॉम्बर्स की कहानी तो खूब सुन ली, भारत बना रहा उससे भी खतरनाक बंकर-बस्टर्स

 

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इस साल जनवरी से अब तक जिले में मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत 61 मामले दर्ज किए हैं और 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थ के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 22 वाहनों को जब्त कर लिया गया है, जबकि दवा मानदंड का उल्लंघन करने के लिए छह फार्मेसी दुकानों को भी कुर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े 43 बैंक खातों के लेनदेन पर भी रोक लगा दी गई, जिसमें 16,72,948 रुपये की राशि शामिल है।

इसे भी पढ़ें: वित्तीय स्थिरता वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण, वैश्विक आर्थिक बदलाव से बढ़ती हैं चुनौतियां: आरबीआई गवर्नर

 

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान हेरोइन, चरस, चूरा पोस्त और गांजा सहित जब्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ की कीमत काले बाजार में 2.42 करोड़ रुपये थी। पुलिस ने मादक पदार्थ और गोवंश तस्करी दोनों मामलों से संबंधित कई वाहनों, घरों और वाणिज्यिक संपत्तियों सहित 4.69 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की। प्रवक्ता ने कहा कि 21 मामलों में 28 मादक पदार्थ तस्करों की अदालतों में दोषसिद्धि हुई है, जो मामले की जांच और अभियोजन के प्रति पेशेवर दृष्टिकोण को दर्शाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़