दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएगी DTC बसें

DELHI DTC BUS

डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए दो डीटीसी डिपो बसें मुहैया करा रहे हैं। सर गंगा राम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल को मंगलवार दोपहर को डीटीसी बस के जरिए दिल्ली सरकार द्वारा भेजी गई 1.5 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मिली।

नयी दिल्ली।  दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में जीवन रक्षक गैस के सिलेंडर पहुंचाने के लिए बसें तैनात की है।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 टीके की 14.77 खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को दी गईं 24 लाख खुराक

डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए दो डीटीसी डिपो बसें मुहैया करा रहे हैं। सर गंगा राम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल को मंगलवार दोपहर को डीटीसी बस के जरिए दिल्ली सरकार द्वारा भेजी गई 1.5 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़