Odisha में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

train fire
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पूर्व तटीय रेलवे के मुताबिक, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के बी-3 कोच में आज शाम खरियार रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला।

भुवनेश्वर। ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में आग लग गई, इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री भयभीत हो गए। पूर्व तटीय रेलवे के मुताबिक, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के बी-3 कोच में आज शाम खरियार रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला।

इसे भी पढ़ें: Manusmriti पढ़िए, लड़कियों का 17 साल की उम्र से पहले बच्चे को जन्म देना आम था : अदालत

रेलवे ने कहा, ‘‘घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। एक घंटे से भी कम समय में समस्या को ठीक कर लिया गया और ट्रेन रात 11 बजे स्टेशन से रवाना हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़