पिछली सरकार के समय सरकारी नौकरियों की होती थी नीलामी, सपा पर CM Yogi का आरोप

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Jun 17 2025 4:39PM

अंबेडकर नगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के समय 2017 से पहले यहां सरकारी नौकरियों की नीलामी की जाती थी। इस काम में एक परिवार की बड़ी भूमिका थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी सरकार के समय इन नौकरियों की नीलामी की जाती थी। अंबेडकर नगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के समय 2017 से पहले यहां सरकारी नौकरियों की नीलामी की जाती थी। इस काम में एक परिवार की बड़ी भूमिका थी। पूरा प्रदेश इस नाटक को देख रहा था। लेकिन अब योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ विरोध को लेकर विपक्ष पर किया पलटवार, भाजपा को दी ये बड़ी चुनौती

मुख्यमंत्री ने 1,184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना' के तहत वितरित की जा रही 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से कुल 11,690 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इस वर्ष आपदाओं से प्रभावित सभी किसान परिवारों को यूपी सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये की प्रतीकात्मक सहायता मिलेगी। आज यह राशि ऐसे सभी 431 परिवारों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सात दिन होने को है, कब माफ़ी मांगोगे लालू और तेजस्वी यादव, अंबेडकर विवाद के बीच पटना में पोस्टर वार

इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 सिविल पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का अभिन्न अंग बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़