Jammu-kashmir में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, Delhi-NCR सहित उत्तर भारत में कई जगह हिली धरती

Earthquake
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jun 13 2023 2:04PM

दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। करीब 20 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। करीब 20 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इसे भी पढ़ें: Old Land Mine Destroyed By Army | जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के मिली पुरानी बारूदी सुरंग, भारतीय सेना ने की नष्ट

श्रीनगर से स्थानीय निवासी ने बताया कि भूकंप से स्कूल के बच्चे घबरा गए, दुकानों में जो लोग थे वे बाहर आ गए। पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ था। आज के झटके ज्यादा तेज थे। पिछले कई महीनों से लगातार ये हो रहा है। श्रीनगर के एक स्थानीय बशीर ने बताया कि भूकंप काफ़ी तेज़ थी। हम भी तेज़ी से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में भी ये झटके महसूस किए गए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़