Old Land Mine Destroyed By Army | जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के मिली पुरानी बारूदी सुरंग, भारतीय सेना ने की नष्ट

Indian Army
ani
रेनू तिवारी । Jun 10 2023 3:56PM

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार को एक पुरानी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अनुमान है कि दो दशक पहले एक घुसपैठ-रोधी बाधा प्रणाली के तहत यह बारूदी सुरंग बिछाई गई थी।

सांबा/जम्मू। जम्मू कश्मीर में पुलिस की मदद से भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता मिली हैं। जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक पुरानी बारूदी सुरंग का पता चलने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार को एक पुरानी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अनुमान है कि दो दशक पहले एक घुसपैठ-रोधी बाधा प्रणाली के तहत यह बारूदी सुरंग बिछाई गई थी। इसे बसंतर के पास पूलपुर चौकी के निकट एक किसान ने देखा था।

इसे भी पढ़ें: Kashmir के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुँचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने की बड़ी पहल

 

अधिकारियों के अनुसार, सेना को इसकी सूचना दी गयी और बाद में बम-निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। इस बीच, पुलिस ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर से एक विमान के आकृति का पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें: Indian Navy ने हिंद महासागर में चीन से बढ़ती चुनौतियों के बीच अरब सागर में अभ्यास किया | WATCH VIDEO

अधिकारी ने कहा कि पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के लोगो वाला सफेद और काले रंग का गुब्बारा सीमा पार से इस तरफ आया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़