EC ने कोविड-19 फ्री वैक्सीन की घोषणा को लेकर CM विजयन से मांगा जवाब

CM Vijayan

विजयन ने आज सुबह कन्नूर में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों के लिए टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा कर किसी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया।

तिरुवनंतपुरम। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से लोगों के बीच कोविड-19 का टीका मुफ्त में वितरित करने की घोषणा के बारे में जवाब मांगा है। विजयन ने स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे चरण का प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले शनिवार को यह घोषणा की थी। चार जिलों -- मलाप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कसारगोड में चुनाव सोमवार को हुआ। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर मामले में उनसे जवाब मांगा गया है और पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसी घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण आरंभ

विजयन ने आज सुबह कन्नूर में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों के लिए टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा कर किसी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ और भाजपा ने विजयन की घोषणा के खिलाफ रविवार को राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़