ED ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के मामले में जाफर सादिक की पत्नी से पूछताछ की

Enforcement Directorate
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jul 16 2024 9:47PM

ईडी ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत द्रमुक के निष्कासित नेता जाफर सादिक की पत्नी से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि अमीना से एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की गई और ऐसा माना जा रहा है कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत मामले के जांच अधिकारी ने बयान दर्ज किया।

चेन्नई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के निष्कासित नेता जाफर सादिक की पत्नी से मंगलवार को पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि अमीना से एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की गई और ऐसा माना जा रहा है कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामले के जांच अधिकारी ने उनका बयान दर्ज किया। 

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ जल्दी खत्म हो गई क्योंकि अमीना ने निजी समस्याओं के कारण छूट मांगी थी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें फिर से तलब किया जा सकता है। चेन्नई की एक अदालत ने सादिक को धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को तीन दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। संघीय एजेंसी ने सादिक को 26 जून को दिल्ली की तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। 

सादिक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज एक मामले में न्यायिक हिरासत में था। सादिक को पहली बार एनसीबी ने मार्च में लगभग 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। इस मादक पदार्थ की बाजार में कीमत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई। धन शोधन का यह मामला एनसीबी और सीमा शुल्क विभाग द्वारा सादिक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मादक पदार्थों के सीमा पार अवैध व्यापार में लिप्त होने के आरोप में दर्ज की गई अलग-अलग शिकायतों से जुड़ा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़