ED ने उर्वरक घोटाला मामले में अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर मारा छापा

Agrasen Gehlot

अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के परिसरों पर भी छापे मारे गए। अग्रसेन गहलोत कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उर्वरक घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को देश भर में की गई छापों की कार्रवाई के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के परिसरों में भी छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी राजस्थान, पश्चिम बंगाल , गुजरात और दिल्ली में कम से कम 13 स्थानों पर छापे मार रही है। अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के परिसरों पर भी छापे मारे गए। अग्रसेन गहलोत कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: पायलट समेत 18 विधायकों पर शुक्रवार तक नहीं होगी कार्रवाई, 24 जुलाई को फैसला सुनाएगी अदालत 

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने सीमा शुल्क विभाग की शिकायत के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए)के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है और कथित उर्वरक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान मेंछह, गुजरात में चार, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली में एक स्थान पर एजेंसी ने छापों की कार्रवाई की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़