Mumbai में प्लास्टर गिरने से घायल आठ वर्षीय बच्ची की मौत

 girl dies
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी के मुताबिक, घटना चंदनवाड़ी इलाके के श्रीकांत पालेकर रोड पर स्थित श्रीपति अपार्टमेंट में रविवार शाम को हुई थी। उन्होंने कहा, “कृशा पटेल के ऊपर प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया था, जिससे वह घायल हो गई थी।

मुंबई। मुंबई की 24 मंजिला एक इमारत का प्लास्टर गिरने से घायल आठ वर्षीय बच्ची ने रविवार देर रात दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना चंदनवाड़ी इलाके के श्रीकांत पालेकर रोड पर स्थित श्रीपति अपार्टमेंट में रविवार शाम को हुई थी। उन्होंने कहा, “कृशा पटेल के ऊपर प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया था, जिससे वह घायल हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: MCD की कल होगी बैठक, महापौर और उपमहापौर का होगा चुनाव

उसे गिरगांव के एक अस्पताल में लाया गया, जहां आईसीयू में रविवार देर रात डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई।” अधिकारी के अनुसार, अग्निशमन दल ने घटनास्थल से मलबे को हटा दिया है और एहतियात के तौर पर अपार्टमेंट की घेराबंदी कर दी है। उन्होंने बताया कि वीपी रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़