दिल्ली के शाहदरा में मकान में आग लगने से बुजुर्ग की झुलसकर मौत

death due to fire in house
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहदरा के मोती राम रोड स्थित घर में आग लगने की सूचना सुबह सात बजकर 12 मिनट पर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।’’ पुलिस ने बताया कि आग 30-35 गज में बनी चार मंजिला इमारत के भूतल पर लगी।

नयी दिल्ली,  पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान बुद्रुक महतो (60) के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहदरा के मोती राम रोड स्थित घर में आग लगने की सूचना सुबह सात बजकर 12 मिनट पर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।’’ पुलिस ने बताया कि आग 30-35 गज में बनी चार मंजिला इमारत के भूतल पर लगी। महतो को वहां से निकालकर गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़