Election Commission ने बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों के वास्ते सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए

 Election Commission
प्रतिरूप फोटो
ANI

अलीपुरद्वार के लिए आयोग ने कर्नाटक के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी पाटिल शिवानगौड़ा को सामान्य तथा उत्तर प्रदेश के पुनीत रस्तोगी को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए।

उन्होंने कहा कि आयोग ने कूचबिहार संसदीय क्षेत्र के लिए राजस्थान के डॉ. रविकुमार सुरपुर को सामान्य तथा आंध्र प्रदेश के आईपीएस अधिकारी कुमार विश्वनीत को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

अलीपुरद्वार के लिए आयोग ने कर्नाटक के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी पाटिल शिवानगौड़ा को सामान्य तथा उत्तर प्रदेश के पुनीत रस्तोगी को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

जलपाईगुड़ी के लिए आयोग ने ओडिशा के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांशु मोहन श्यामल को सामान्य तथा आंध्र प्रदेश के डॉ. सी संबाशिवा को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़