निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में रात के समय रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया

Election Commission
रेनू तिवारी । Apr 16 2021 7:15PM

भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष चरणों के चुनाव प्रचार के लिए नए नियमों का एक सेट जारी किया।

निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों, जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया। भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष चरणों के चुनाव प्रचार के लिए नए नियमों का एक सेट जारी किया।

इसे भी पढ़ें: कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए CICSE बोर्ड ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली 

नए नियमों के तहत, किसी भी राजनीतिक दल को शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच कोई भी चुनावी रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पोल पैनल ने कहा कि इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पहले विधायक खरीदे अब नोट से वोट खरीदकर दमोह उप चुनाव जीतना चाहते है शिवराज सिंह चौहान- जीतू पटवारी 

इसके अलावा, आयोग ने आगामी चरणों के लिए मौन अवधि को 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे कर दिया है। मौन काल उस समय को संदर्भित करता है जब राजनीतिक दलों को मतदान की तारीख से पहले चुनाव प्रचार करने से रोक दिया जाता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़