राजनीतिक दबाव के सामने झुक गया निर्वाचन आयोग: आप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ‘राजनीतिक दबाव’ के आगे ‘झुक’ गया है और ‘आम’ शब्द को ढंकने का आदेश देकर उसने संविधान को ‘कुचलने’ का काम किया है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ‘राजनीतिक दबाव’ के आगे ‘झुक’ गया है और दिल्ली सरकार की परियोजनाओं पर नजर आने वाले ‘आम’ शब्द को ढंकने का आदेश देकर उसने संविधान को ‘कुचलने’ का काम किया है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पाण्डेय और पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने आयोग को अलग-अलग पत्र लिखकर आयोग के फैसले पर ‘ताज्जुब’ जताया और आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्था अपने ‘राजनीतिक हुक्मरानों’ के ‘अधीनस्थ’ के तौर पर काम कर रही है।
पाण्डेय ने इस बात को लेकर सवाल किया कि जिन कार्यक्रमों के नाम में ‘भारतीय’ और ‘जनता’ या ‘इंडियन’ और ‘नेशनल’ शब्द जुड़े हैं, उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक राजनीतिक दल को खुश करने की कोशिश के तहत आयोग ने तय प्रक्रियाओं की परवाह भी नहीं की और दिल्ली सरकार एवं आप को नोटिस जारी किया।’’ पाण्डेय ने इस मुद्दे को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात भी की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह कहते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का स्वागत किया है कि यह फैसला इस मुद्दे को लेकर पार्टी के रूख को साबित करता है।
अन्य न्यूज़