Election Commission ने पंजाब के एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया

Election Commission
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सहायक चुनाव अधिकारी-सह-उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमरदीप सिंह थिंड के अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में अमलोह के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

सहायक चुनाव अधिकारी-सह-उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमरदीप सिंह थिंड के अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने एक बयान जारी कर रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए थिंड के स्थान पर पंजाब सिविल सेवा अधिकारी करणदीप सिंह को सहायक चुनाव अधिकारी-सह-उपमंडलीय मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। निर्वाचन आयोग ने थिंड के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रिपोर्ट भी मांगी है। पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़