चुनाव आयोग की टीम 26 जनवरी के बाद तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी: अरोड़ा

Election Commission

अरोड़ा ने सुरक्षित चुनाव कराने की आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया। 2021 में चुनाव तैयारियों के बीच सीईसी ने महामारी के दौरान चुनाव प्रबंधन को पुनर्भाषित करने के महत्व पर जोर दिया।

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग की टीम गणतंत्र दिवस के बाद चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी। यह जानकारी सोमवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चार राज्यों -- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सत्ता में आए तो पहले 100 दिन लोगों की समस्याओं के हल के लिए:स्टालिन

अरोड़ा ने यहां 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘आयोग की टीम चार दिनों के दौर पर असम और पश्चिम बंगाल गई थी... 26 जनवरी के बाद हम तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएंगे।’’ चार राज्यों और पुडुचेरी में विधानसभा का कार्यक्रम मई और जून में समाप्त हो रहा है और चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं। अरोड़ा ने सुरक्षित चुनाव कराने की आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया। 2021 में चुनाव तैयारियों के बीच सीईसी ने महामारी के दौरान चुनाव प्रबंधन को पुनर्भाषित करने के महत्व पर जोर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़