सत्ता में आए तो पहले 100 दिन लोगों की समस्याओं के हल के लिए:स्टालिन

विपक्ष के नेता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा के दौरान, वह लोगों स्थानीय मुद्दों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे और उन्हें पावती दी जाएगी ताकि उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
द्रमुक को 2011 से लगातार दो विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है और स्टालिन पार्टी को सत्ता में वापस लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। स्टालिन ने चुनाव से पूर्व राज्य का दौरा करने के पहले चरण का समापन हाल में किया है। इस दौरान उन्होंने गांवों में ग्राम सभाओं की बैठकों को संबोधित किया था। विपक्ष के नेता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा के दौरान, वह लोगों स्थानीय मुद्दों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे और उन्हें पावती दी जाएगी ताकि उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।திருவொற்றியூரில் நடைபெறும் தமிழ் மொழி காக்க இன்னுயிர் ஈந்த மொழிப்போர் தியாகிகளுக்கு வீரவணக்கம் செலுத்தும் பொதுக்கூட்டத்தில் உரை! https://t.co/nAVNLdzc2a
— M.K.Stalin (@mkstalin) January 25, 2021
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर राहुल गांधी ने कहा- किसानों के खिलाफ हैं कृषि कानून, लड़ाई जारी रहेगी
स्टालिन ने कहा कि जो ऐसी बैठकों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं, वे एक समर्पित वेबसाइट, मोबाइल ऐप या फोन कॉल के जरिए अपनी शिकायत बता सकते हैं। राज्य में 2011 से सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर हमला बोलते हुए स्टालिन ने कहा कि 10 साल के शासन के दौरान तमिलनाडु का सभी क्षेत्रों में बुरा हाल है, जिसमें निवेश व रोजगार सृजन भी शामिल है जबकि राज्य पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज का बोझ है।
अन्य न्यूज़












