Delhi MCD Election: बुधवार को होगा दिल्ली में महापौर पद के लिए चुनाव, मुकेश गोयल होंगे पीठासीन अधिकारी

mayor election
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Apr 25 2023 6:33PM

अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा मेयर ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शिखा राय ने 26 अप्रैल को होने वाले आगामी दिल्ली मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।

दिल्ली के महापौर का चुनाव बुधवार को होगा, जिसमें आप से निवर्तमान शेली ओबेरॉय और भाजपा नेता शिखा राय के बीच सीधा मुकाबला है। आप वर्तमान में दिल्ली नगर निगम (MCD) को नियंत्रित करती है। अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा मेयर ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शिखा राय ने 26 अप्रैल को होने वाले आगामी दिल्ली मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। 22 फरवरी को, ओबेरॉय को दिल्ली के मेयर के रूप में चुना गया था। उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था। यह चुनाव काफी हंगामेदार रहा था। 

इसे भी पढ़ें: पढ़ें CM Yogi, Atiq Ahmed, Ajit Pawar, Karnataka, Sudan से संबंधित दिनभर की बड़ी खबरें

हुधवार को नया महापौर चुनाव सिविक सेंटर में होगा। यह एमसीडी का प्रशासनिक केंद्र है। आधिकारिक सूत्रों के 3 अप्रैल के बयान के अनुसार, नया मेयर चुने जाने तक ओबेरॉय प्रभारी बनी रहेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद के लिए बारी-बारी से एक-एक साल के पांच कार्यकाल के लिए चुनाव होता है। पहले वर्ष में मेयर का पद महिलाओं, जबकि तीसरे वर्ष में आरक्षित श्रेणी के लिये होता है। अन्य तीन वर्षों (दूसरे, चौथे और पांचवें) में यह पद अनारक्षित श्रेणी के लिये होता है। आधिकारिक सूत्रों ने तीन अप्रैल को कहा था कि नये महापौर के चुनाव तक ओबेरॉय पद पर बनी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: MCD में मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP उम्मीदवार, उप महापौर के लिए मोहम्मद इकबाल पर दांव

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर के चुनाव के पीठासीन अधिकारी होंगे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है।अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते गोयल की सिफारिश की और उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी। अधिकारी ने कहा कि गोयल दिल्ली नगर निगम के सबसे वरिष्ठ पार्षद हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़