बिजली कभी भी मुफ्त नहीं, कम दर पर देनी चाहिए: नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली और पंजाब की चर्चा करते हुए बुधवार को कहा कि बिजली कभी भी मुफ्त नहीं, कम दर पर देनी चाहिए। राज्यपाल फागू चौहान के 24 फरवरी को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण पर बिहार विधानसभा में चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने दिल्ली और पंजाब की चर्चा करते हुए कहा कि बिजली कभी भी मुफ्त नहीं कम दर पर देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात ने बदले बिहार के सियासी समीकरण, भाजपा भी हैरान
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिजली मुफ्त दिए जाने की बात करते हैं। इससे बढकर कोई दूसरा गलत काम हो ही नहीं सकता और यह काम पंजाब ने शुरू किया। क्या बुरी हालत पंजाब ने कर दी। अगर दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने से किसी को वोट मिल गया पर उसकी क्या स्थिति होने वाली यह पता नहीं है। बिजली कम दर पर देनी चाहिए लेकिन मुफ्त नहीं देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में CAA-NRC-NPR को लेकर हंगामा, कार्यवाही बाधित
नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में मुख्य सड़कों को छोड़कर भीतर के इलाके में जाएं तो दिखेगा तो किस तरह के जर्जर बिजली के तार हैं, एक साथ चार पांच तार लटके हुए हैं और उसी से घटनाएं घटती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति को समझ लीजिए और हमलोगों ने अपने बिहार में जो कि पिछड़ा, गरीब और बहुत ज्यादा आबादी वाला राज्य है, सारे जर्जर तार बदल दिये हैं।’’ कुमार ने कहा कि कृषि फीडर के तहत बिहार के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट की दर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।
अन्य न्यूज़