भावुक होकर PM मोदी ने कहा, गुजरात ने मुझे बहुत कुछ सिखाया

emotional-pm-modi-said-gujarat-taught-me-a-lot
[email protected] । Aug 23 2018 3:45PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनका सपना है कि 2022 में जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हो तब देश के प्रत्येक परिवार के पास अपना मकान हो।

जुजवा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनका सपना है कि 2022 में जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हो तब देश के प्रत्येक परिवार के पास अपना मकान हो। वलसाड के जुजवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि योजना के तहत बनने वाले मकानों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है और किसी को एक रुपया रिश्वत देने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। इसी ने मुझे तय समय के भीतर सपनों को पूरा करना सिखाया है। मेरा सपना है कि 2022 में जब देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हो, तो एक भी परिवार ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके पास अपना मकान नहीं हो।’’ आवास योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए बातचीत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मां-बहनें पूरे संतोष के साथ कह सकती हैं कि उन्हें नियमानुसार मकान मिले हैं और उन्हें एक रुपया रिश्वत नहीं देनी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की गुणवत्ता को देखकर आपने भी सोचा होगा कि क्या सरकारी मकान भी ऐसे हो सकते हैं। सरकार ने धन दिया है, लेकिन उसके साथ यह मकान परिवारों के पसीने से बने हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘परिवार तय करता है कि मकान कैसा होगा, क्या सामान इस्तेमाल होगा और वह कैसे बनेगा। हमारा यकीन ठेकेदारों में नहीं बल्कि परिवारों में था। परिवार जब अपना मकान बनाता है तो वह सबसे अच्छा बनाता है।’’ केन्द्र की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य में एक लाख से भी ज्यादा मकान बने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़