कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
इसे भी पढ़ें: केरल में मोपला विद्रोह हिन्दुओं का योजनाबद्ध नरसंहार था : आदित्यनाथ
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान तब मुठभेड़ शुरू हो गयी जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
अन्य न्यूज़











