J&K के सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं बाधित

encounter-started-between-terrorists-and-security-forces-in-sopore
[email protected] । Feb 22 2019 12:21PM

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आतंकवादियों ने तलाश अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर बोले राजनाथ, समय आएगा जब लोगों की आकांक्षा पूरी होगी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आतंकवादियों ने तलाश अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जयपुर में कैदी की हत्या पर भारत से जवाब मांगा

गोलीबारी के बीच 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही साथ मौजूदा हालातों को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़