'दीपेंद्र हुड्डा को किया गया नजरबंद'! पायलट बोले- कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर पुलिस कर रही लाठीचार्ज, सुरजेवाला ने भी लगाए गंभीर आरोप

Deepender S Hooda
प्रतिरूप फोटो
Deepender S Hooda Twitter

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस प्रकार से अनावश्यक दवाब बनाकर एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम उसका विरोध करते हैं। केस में कोई तथ्य और आधार नहीं है। 7 साल बाद राष्ट्रपति चुनाव और विधानसभा चुनावों के निकट पार्टी पर दवाब बनाने की कोशिश हो रही है।

नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले 3 दिनों से पूछताछ कर रही है और पूछताछ अभी और कितने दिनों तक चलेगी यह बता पाना अभी मुश्किल है। ऐसे में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन किए। इसी बीच पार्टी नेता सचिन पायलट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस मुख्यालय के भीतर घुसकर लाठीचार्ज कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पार की सारी हदें, पीएम मोदी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी 

केस में नहीं है कोई आधार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस प्रकार से अनावश्यक दवाब बनाकर एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम उसका विरोध करते हैं। केस में कोई तथ्य और आधार नहीं है। 7 साल बाद राष्ट्रपति चुनाव और विधानसभा चुनावों के निकट पार्टी पर दवाब बनाने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि हम पर दवाब बनाना राजनीतिक साजिश है। दिल्ली पुलिस पार्टी मुख्यालय में घुस कर लाठीचार्ज कर रही है। नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। लोकतंत्र में हमें विरोध करने का अधिकार है। हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है। सरकार के पास हमारी आवाज को दबाने का अधिकार नहीं है।

दीपेंद्र हुड्डा को किया गया नजरबंद

इसी बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपेंद्र हुड्डा के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि आज सुबह से मेरे दिल्ली निवास स्थान को दिल्ली पुलिस ने सील कर रखा हैं, घर पर परिवार के साथ साथ और सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित है…क्या दिल्ली में शांतिपूर्ण मार्च प्रदर्शन करना गुनाह है? 

इसे भी पढ़ें: ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, टायर में लगाई आग, अधीर रंजन ने पूछा- क्या हम आतंकवादी हैं? 

इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा का बयान भी सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके सरकारी घर को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने ही पार्टी मुख्यालय पर नहीं जा पा रहे हैं, ये सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई दिखती है। सभी राजनीतिक विरोधी की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है। आज मेरे सरकारी घर को भी सील कर दिया गया।

सरकार और पुलिस कर रही हैं गुंडागर्दी

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, एआईसीसी के कार्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना संयम की सब हदें पार कर गई है। दिल्ली पुलिस के कठपुतली अधिकारी भी जान लें कि ये याद रखा जाएगा। हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं। आप अगर नेम प्लेट उतारकर दफ्तर के दरवाजे तोड़कर गुंडागर्दी करेंगे तो फिर ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे। हमें जवाब देना भी आता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़