भाजपा ने बोला अमरिंदर पर हमला, कहा आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

entire-machinery-of-the-congress-was-engaged-in-anti-sikh-riots-says-bjp
[email protected] । Aug 28 2018 10:04AM

भाजपा और इसके गठबंधन सहयोगी अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी इस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है कि वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों में उनकी पार्टी शामिल नहीं थी।

भाजपा और इसके गठबंधन सहयोगी अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी इस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है कि वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों में उनकी पार्टी शामिल नहीं थी। भाजपा और अकाली दल ने आरोप लगाया कि 1984 के नरसंहार में कांग्रेस की पूरी मशीनरी शामिल थी और उन्हें उनके पापों से मुक्ति नहीं मिल सकती। उन्होंने गांधी और उनके रुख का बचाव करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला बोला और दावा किया कि अमरिंदर ने राज्य की जनता और देशभर के सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने दावा किया, ‘‘अमरिंदर सिंह से यह उम्मीद नहीं थी। एक सिख होने के नाते उन्हें इस मुद्दे पर 1984 के नरसंहार के षड्यंत्रकारियों के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए था। पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’’ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘एक या दो हाथ नहीं, पूरी कांग्रेस मशीनरी राष्ट्रीय राजधानी में सिखों के खिलाफ 1984 के नरसंहार में लिप्त थी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़