न्यायालय की अवहेलना कर ताला तोड़कर पूर्व मंत्री के बंगले में घुसे संपदा अधिकारी

former minister's bungalow
दिनेश शुक्ल । Sep 4 2020 11:34PM

भोपाल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के सरकारी आवास B-10, चार इमली में वर्मा एवं परिवारजनों की अनुपस्थिति में यह अधिकारी ताले तोड़कर घुसे गए। जबकि बंगला खाली करने के उक्त मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की ओर से इंदौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बंगला पॉलिटिक्स के बीच शुक्रवार को भोपाल में संपदा विभाग के अधिकारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले में बिना अनुमति के घुस गए। भोपाल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के सरकारी आवास B-10, चार इमली में वर्मा एवं परिवारजनों की अनुपस्थिति में यह अधिकारी ताले तोड़कर घुसे गए। जबकि बंगला खाली करने के उक्त मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की ओर से इंदौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। इंदौर उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा था कि इस मामले के जबलपुर हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र का होने के कारण इसे वहां स्थानांतरित किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मंत्री अरविंद भदौरिया पर चुनाव आयोग को झूठा शपथ पत्र देने का हेमंत कटारे ने लगाया आरोप

वही इस मामले को लेकर सरकारी अधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने अदालत को इस संबंध में अंडरटेकिंग दी और कहा था कि सुनवाई होने तक इस मामले में सरकार की और से कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा 7 सितंबर की सुनवाई तय की गई है, बावजूद इसके शुक्रवार को संपदा विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार के दबाव में आकर न्यायालय की अवमानना करते हुए उनकी अनुपस्थिति में बंगले के ताले तोड़कर खाली कराने की कार्यवाही की गई। जो स्पष्ट तौर पर न्यायालय की अवमानना का मामला है। यह बंगला कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़