Fadnavis ने राउत से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा; Raj Thackeray दो दशक बाद बीमार सांसद के आवास पहुंचे

Sanjay raut
ANI

मनसे अध्यक्ष लगातार परिवार के संपर्क में हैं और संजय राउत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। राज ठाकरे और संजय राउत के बीच कभी बहुत घनिष्ठ संबंध थे। राज ठाकरे लगभग दो दशक बाद भांडुप स्थित राउत के आवास गए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। यह मुलाकात मंगलवार को नौकरशाह राजेश नार्वेकर के बेटे की शादी में हुई।

राउत की बेटी की शादी नार्वेकर के दूसरे बेटे से हुई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) के प्रवक्ता राउत उपचाराधीन हैं। फिलहाल, उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उपनगर भांडुप में संजय राउत के आवास पर बुधवार को उनसे मुलाकात की। राज ठाकरे और संजय राउत के बीच हुई मुलाकात के बारे में विधायक सुनील राउत ने कहा कि मनसे अध्यक्ष लगातार परिवार के संपर्क में हैं और संजय राउत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। राज ठाकरे और संजय राउत के बीच कभी बहुत घनिष्ठ संबंध थे। राज ठाकरे लगभग दो दशक बाद भांडुप स्थित राउत के आवास गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़