जम्मू-कश्मीर : पत्रकार फहद शाह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Journalism

पुलिस ने कहा कि शाह आतंकवाद का महिमामंडन करने, फर्जी खबरें फैलाने और लोगों को भड़काने के तीन मामलों में वांछित है।

श्रीनगर|  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले की एक स्थानीय अदालत ने आतंकवाद का महिमामंडन करने के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार फहद शाह को शनिवार को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने एक समाचार पोर्टल के संपादक शाह को आतंकवाद का महिमामंडन करने, फर्जी खबरें फैलाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

आरोपी के वकील उमैर रोंगा ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट पुलवामा की अदालत ने शाह को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। रोंगा ने कहा कि उन्होंने जमानत की अर्जी भी दाखिल की है क्योंकि उन्हें अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि शाह पर सही आरोप क्या है।

उन्होंने कहा, “इसलिए, अदालत ने उनसे (पुलिस) सोमवार तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। उम्मीद है कि हमें सोमवार को रिपोर्ट मिल जाएगी और हमें पता चल जाएगा कि यह वास्तव में क्या है।’’

पुलिस ने कहा कि शाह आतंकवाद का महिमामंडन करने, फर्जी खबरें फैलाने और लोगों को भड़काने के तीन मामलों में वांछित है।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, फहद शाह आतंकवाद का महिमामंडन करने, फर्जी खबरें फैलाने और कानून व्यवस्था से जुड़ी स्थिति पैदा करने के लिए आम जनता को उकसाने के लिए तीन मामलों में वांछित है और पीएस थाना सफाकदल श्रीनगर की प्राथमिकी संख्या 70/2020, पीएस इमाम साहब की प्राथमिकी 06/2021, शोपियां और वर्तमान में पीएस पुलवामा की प्राथमिकी संख्या 19/2022 में गिरफ्तारी की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़