नगालैंड में फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार

arrested
Creative Common

दीमापुर के पुलिस आयुक्त द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह गिरफ्तारी नगालैंड मेडिकल काउंसिल द्वारा आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के बाद की गई।

नगालैंड पुलिस ने दीमापुर जिले से एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति आवश्यक योग्यता या पंजीकरण के बिना चिकित्सकीय कार्य कर रहा था।

पुलिस ने बयान में बताया कि एनएसटी कॉलोनी का निवासी यह आरोपी नगालैंड के वाणिज्यिक केंद्र दीमापुर में खुद को चिकित्सक बताया करता था। दीमापुर के पुलिस आयुक्त द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह गिरफ्तारी नगालैंड मेडिकल काउंसिल द्वारा आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के बाद की गई।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस की जांच में पुष्टि हुई है कि आरोपी व्यक्ति के पास न तो कोई मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री है और न ही वह काउंसिल में पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, दीमापुर पुलिस ने सार्वजनिक परामर्श जारी कर नागरिकों से चिकित्सा सेवा लेते समय सतर्क रहने का आग्रह किया है तथा चिकित्सा पेशेवर की योग्यता की पुष्टि करने के महत्व पर बल दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़