उद्धव के करीबी नार्वेकर के शिंदे गुट में शामिल होने की फर्जी खबर फैलायी जा रही है: शिवसेना (यूबीटी)

Uddhav
ANI

मीडिया की खबरों के अनुसार शिंदे ने नार्वेकर को मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की पेशकश की है, जहां से शिवसेना (यूबीटी) ने मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया है।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने रविवार को उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे।

मीडिया की खबरों के अनुसार शिंदे ने नार्वेकर को मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की पेशकश की है, जहां से शिवसेना (यूबीटी) ने मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया है।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता दानवे ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से फर्जी खबर है। मैंने उद्धवजी के विदर्भ और मराठवाड़ा दौरे के संबंध में मिलिंद नार्वेकर से बात की और वह पूरे समय उद्धवजी के साथ वहीं हैं। उन्होंने कहा, विरोधियों ने यह फर्जी खबर फैलायी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़