पंजाब पुलिस ने किया नकली रेमडेसिविर गिरोह का पर्दाफाश, छह लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहवार, अरशद खान, मोहम्मद अरशद, हरियाणा के प्रदीप सरोहा, पंजाब के मोहाली के शाह नजर और शाह आलम के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें: किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की आर्थिक समस्याएं दूर करने का लिया संकल्प
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि रूपनगर पुलिस ने शीशियों को बनाने के लिए इस्तेमाल डिजाइन और पैकेजिंग सामग्री, दो करोड़ रुपये की नकदी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और चंडीगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली चार कारें जब्त की हैं।
अन्य न्यूज़












