दिल्ली के अस्पताल में गड़बड़ी के बाद परिवार ने अन्य शव का अंतिम संस्कार कर दिया

पंकज कुमार के परिवार ने शवों के रखरखाव में अस्पताल की ओर से गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया तथा दावा किया कि उपयुक्त पहचान प्रक्रिया सुनिश्चित नहीं की गई।
दिल्ली में नांगलोई के एक अस्पताल में कथित लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने अपने रिश्तेदार का शव समझकर किसी अन्य शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक सूत्र के अनुसार, बृहस्पतिवार को अस्पताल के शवगृह में दो शव लाए गए थे।
सूत्र ने कहा, ‘‘प्रेम नगर निवासी पंकज कुमार की छत से गिरकर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया। लगभग उसी समय, नांगलोई से भरत भूषण का शव भी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था।’’
ऐसा आरोप है कि भरत भूषण के परिवार के सदस्यों ने गलती से पंकज कुमार के शव की पहचान अपने रिश्तेदार के रूप में कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने औपचारिकताएं पूरी कीं, शव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
यह गड़बड़ी उस वक्त सामने आई जब पंकज कुमार का परिवार उसका शव लेने अस्पताल पहुंचा। चूंकि उस समय शवगृह में केवल एक ही शव था, इसलिए उन्होंने आपत्ति जताई, क्योंकि वह उनका रिश्तेदार नहीं था।
पंकज कुमार के परिवार ने शवों के रखरखाव में अस्पताल की ओर से गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया तथा दावा किया कि उपयुक्त पहचान प्रक्रिया सुनिश्चित नहीं की गई। सूत्र ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़











