आरोपी को गिरफ्तार करने गये पुलिस दल पर परिजनों ने किया हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

haryana police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने फिर बुधराम का पीछा किया और अंतत: एक किलोमीटर दूर उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार बुधराम को थाने ले जाया गया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंचे मानेसर अपराध शाखा के दल पर बृहस्पतिवार को उसके परिजनों ने हमला कर दिया और घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पहले परिवार के सदस्यों ने आरोपी को पुलिस की हिरासत से बचा लिया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मानेसर अपराध इकाई के उप निरीक्षक अजीत सिंह की शिकायत के अनुसार घटना मंगलवार को रात करीब 10 बजे दिनोकरी गांव में बुधराम के घर पर घटी। सिंह और उनके साथ तीन अन्य पुलिस कर्मी एक सूचना के आधार पर पुलिस की गाड़ी में बुधराम के घर पहुंचे थे।

सिंह ने बताया कि बुधराम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जब हमने बुधराम को हिरासत में लिया तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और अपने पिता सरदार सिंह, भाई धरमबीर, मां भतेरी देवी और बहन आशा को बुलाया।’’

शिकायकर्ता ने कहा कि उनके हाथों में लाठियां और ईंट थीं और वे कह रहे थे कि पुलिस बुधराम को नहीं ले जा सकती। इसके बाद बुधराम की बहन ने एसआई को पीछे से पकड़ लिया।

सिंह ने कहा, ‘‘उसके भाई ने पुलिस वाहन पर ईंट फेंकीं और पीछे के शीशे तोड़ दिए। उसकी मां ने कांस्टेबल धर्मेंद्र के सिर पर डंडे से हमला किया वहीं बहन आशा ने एएसआई अनिल कुमार पर हमला किया और अंतत: बुधराम को हमारी हिरासत से छुड़ा लिया।’’

पुलिस ने फिर बुधराम का पीछा किया और अंतत: एक किलोमीटर दूर उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार बुधराम को थाने ले जाया गया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़