- |
- |
किसानों ने सरकार से कहा, कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए बुलाए संसद का विशेष सत्र
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- दिसंबर 2, 2020 18:26
- Like

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने आरोप लगाया कि केंद्र किसान संगठनों में फूट डालने का काम कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
नयी दिल्ली। प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार को कहा कि नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र आहूत करना चाहिए और अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो राष्ट्रीय राजधानी की और सड़कों को अवरुद्ध किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने आरोप लगाया कि केंद्र किसान संगठनों में फूट डालने का काम कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र को संसद का विशेष सत्र आहूत करना चाहिए।’’ किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर केंद्र तीनों नए कानूनों को वापस नहीं लेगा तो किसान अपनी मांगों को लेकर आगामी दिनों में और कदम उठाएंगे। संवाददाता सम्मेलन के पहले करीब 32 किसान संगठनों के नेताओं ने सिंघू बॉर्डर पर बैठक की जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए।We demand that the Central government should call a special Parliament Session to repeal the farm laws: Darshan Pal, President of Krantikari Kisan Union pic.twitter.com/IPlOXKKeNH
— ANI (@ANI) December 2, 2020
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 28, 2021 17:03
- Like

संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर उनकी पार्टी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।
नयी दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर उनकी पार्टी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। आम आदमी पार्टी के अलावा 16 विपक्षी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सभी DM-SP को धरना खत्म कराने का दिया आदेश
कांग्रेस, राकांपा, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, रालोद, माकपा, भाकपा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस (एम) और एआईयूडीएफ ने शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने के फैसला लिया है। सिंह ने कहा, “आम आदमी पार्टी, बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शुक्रवार को संसद में दिए जाने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। किसान आंदोलन के मुद्दे पर यह किया जाएगा।
किसानों के आंदोलन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सभी DM-SP को धरना खत्म कराने का दिया आदेश
- अभिनय आकाश
- जनवरी 28, 2021 17:00
- Like

योगी सरकार ने सभी DM और SP को धरना खत्म उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का धरना खत्म कराने के आदेश जारी किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से सभी डीएम और एसपी को धरना खत्म कराने का आदेश जारी किया गया है। कराने का दिया आदेश
गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के नाम पर हुए अराजकता के खेल के बाद अब पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में है। गाजीपुर बाॅर्डर पर भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी की दस कंपनियां भी तैनात हैं। वहीं सिंधु बाॅर्डर पर स्थानीय गांव वालों की ओर से भी किसानो के खिलाफ आवाज बुलंद होनी शुरू हो गई है। इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का धरना खत्म कराने के आदेश जारी किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से सभी डीएम और एसपी को धरना खत्म कराने का आदेश जारी किया गया है।
पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर के बाहर बदमाशों ने फेंका बम, छह लोगों की गिरफ्तारी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 28, 2021 16:54
- Like

पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के कोलकाता स्थित आवास पर मोटर साइकिल सवार कुछ बदमाशों द्वारा देसी बम फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के कोलकाता स्थित आवास पर मोटर साइकिल सवार कुछ बदमाशों द्वारा देसी बम फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार रात कस्बा इलाके में स्थित सूचना एवं संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन के घर के निकट हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- अधिकतर किसान इसके बारे में नहीं जानते
पुलिस ने कहा कि घटना के समय सेन अपने घर पर नहीं थे। कोलकाता के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कथित संलिप्तता के लिये छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से तीन दोपहिया वाहन तथा देसी बमों का जखीरा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा, हमने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इन लोगों की पहचान की है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

