इनेलो के सत्ता में आने पर किसानों को मिलेगी मुफ्त में बिजली: अभय सिंह चौटाला

farmers-will-get-electricity-free-for-inld-after-coming-to-power-says-abhay-singh-chautala
[email protected] । Dec 21 2018 8:26AM

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी पर हरियाणा के किसानों का हक है।

जींद। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में इनेलो-बसपा की सरकार आने पर किसानों को मुफ्त बिजली दी जायेगी। चौटाला ने पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडी में इनेलो की जन अधिकार यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार राज्य में आने पर किसानों को मुफ्त में बिजली दी जायेगी और बेरोजगारों को 15 हजार रुपये का मासिक भत्ता दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: अभय चौटाला ने बड़े भाई अजय पर पहली बार किया करारा प्रहार

उन्होंने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी पर हरियाणा के किसानों का हक है। जब तक इस नहर का पानी हरियाणा को नहीं मिल जाता, तब तक इनेलो-बसपा का आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़