भाजपा, आरएसएस कर रहे सांप्रदायिकता की राजनीति: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं और वे भारत को ‘‘खंडित’’ करना चाहते हैं।
जम्मू। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं और वे भारत को ‘‘खंडित’’ करना चाहते हैं। उन्होंने आरएसएस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रितानिया हुकूमत से मिले होने का भी आरोप लगाया। वह यहां शेर ए कश्मीर भवन में नेशनल कान्फ्रेंस स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारियों तथा नेताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर ने धर्मनरिपेक्ष भारत का हिस्सा बनने को प्राथमिकता दी थी, न कि पाकिस्तान में मिलने को, क्योंकि लोगों का मानना था कि धर्म ही एकमात्र बाध्यकारी शक्ति नहीं है। फारूक ने कहा, ‘‘यह बात बांग्लादेश बनने के बाद संदेह से परे साबित हो गई।'
अन्य न्यूज़












