S Jaishankar के Mission Bangladesh पर Farooq Abdullah का बयान, बोले- दोस्ती को मिलेगी नई मजबूती

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Jan 1 2026 2:48PM

फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा को सराहा, इसे भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम बताया। जयशंकर ने ढाका में खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मिलकर पीएम मोदी का शोक संदेश भी सौंपा, जिससे द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा की सराहना करते हुए ढाका को पुराना मित्र बताया। श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जयशंकर की यात्रा से भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे विदेश मंत्री वहां गए और खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बांग्लादेश हमारा पुराना मित्र है और हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए। इससे हमारे संबंधों को मजबूती मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: North India Cold Wave | दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ नववर्ष का स्वागत, मुंबई में हल्की बारिश, प्रदूषण का स्तर कम हुआ

बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका यात्रा के दौरान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर भारत की जनता और सरकार की ओर से शोक व्यक्त किया। उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया। बांग्लादेश के भारत स्थित उच्चायुक्त रियाज़ हामिदुल्लाह ने एक पोस्ट में लिखा कि माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया के निधन पर भारत और बांग्लादेश सरकार की ओर से शोक व्यक्त किया। उन्होंने लोकतंत्र में उनके योगदान को स्वीकार किया और आगामी चुनाव (फरवरी 2026) के माध्यम से बांग्लादेश में लोकतांत्रिक परिवर्तन के बाद संबंधों को मजबूत करने की आशा व्यक्त की।

नई दिल्ली पड़ोसी देश बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले उसके साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहती है। बुधवार को जयशंकर ने ढाका में बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और खालिदा ज़िया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की और भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने एक पोस्ट में लिखा कि ढाका पहुंचने पर, मैंने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया के बेटे तारिक रहमान (Trahmanbnp) से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: Cold New Year: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, कश्मीर- हिमाचल बर्फ से ढका, मुंबई में नये साल की बारिश

उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी पत्र तारिक रहमान को सौंपा। जयशंकर ने कहा, "मैंने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी पत्र सौंपा। मैंने भारत सरकार और जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने विश्वास व्यक्त किया कि बेगम खालिदा जिया की दूरदृष्टि और मूल्य हमारी साझेदारी के विकास का मार्गदर्शन करेंगे।" बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। दशकों तक राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावशाली हस्ती रहीं खालिदा जिया ने तीन कार्यकाल तक देश का नेतृत्व किया और वर्षों के सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़