फारूक और महबूबा मुफ्ती ने जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का महापौर चुने जाने पर बधाई दी

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा, ‘‘उनकी अटूट प्रगतिशील सोच और न्याय के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले आक्रामक घृणा अभियान पर विजय प्राप्त की है।
जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल काफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने न्यूयॉर्क शहर के महापौर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर बुधवार को जोहरान ममदानी को बधाई दी।
नेशनल कांफ्रेंस द्वारा जारी एक बयान में अब्दुल्ला ने बढ़ते विभाजन के बीच ममदानी के अभियान को आशा की किरण बताया तथा विविधतापूर्ण परिवेश में एकता को बढ़ावा देने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘जोहरान ममदानी की शानदार जीत महज एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि सामूहिक प्रगति का आह्वान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ममदानी का चुनाव एकता और करुणा का संदेश देता है। यह हमें याद दिलाता है कि जब हम नफरत को खारिज करते हैं और मानवता को अपनाते हैं, तो हम ऐसे पुल बनाते हैं जो टिकाऊ होते हैं।’’
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी नवनिर्वाचित महापौर को बधाई संदेश देते हुए कहा, ‘‘न्यूयॉर्क शहर के 111वें और पहले मुस्लिम महापौर के रूप में जोहरान ममदानी को उनकी शानदार जीत पर बधाई। यह जीत न केवल एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, बल्कि फासीवाद, धनबल और इस्लामोफोबिया की गहरी जड़ें जमाए बैठी ताकतों के खिलाफ एक सशक्त कदम भी है।’’
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि ममदानी की प्रगतिशील सोच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘घृणा’ अभियान पर भारी पड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा, ‘‘उनकी अटूट प्रगतिशील सोच और न्याय के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले आक्रामक घृणा अभियान पर विजय प्राप्त की है।
अन्य न्यूज़












