राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में स्थानीय नागरिक जख्मी

Father and daughter injured in firing by Pakistan in Rajouri
[email protected] । Apr 5 2018 3:40PM

जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान के जवानों ने मोर्टार बम दागे जिसमें एक व्यक्ति और उसकी बेटी घायल हो गए।

जम्मू। जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान के जवानों ने मोर्टार बम दागे जिसमें एक व्यक्ति और उसकी बेटी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना कल शाम नौशेरा सेक्टर में हुई। पाकिस्तानी जवानों ने छोटे और स्वचलित हथियारों से भी गोलीबारी की। उन्होंने सैर और कादली कस्बोंतथा भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। एक घर पर120 मिमी का मोर्टार का गोला फट गया जिसमें वहां रहने वाले बोला राम और उनकी बेटी संगीता घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर कृष्ण घाटी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागे थे जिसमें सेना का एक जवान मारा गया जबकि एक लेफ्टिनेंट और जोओसी समेत चार अन्य घायल हो गए। गोलाबारी के कारण सीमापार से हफ्ते में चार दिन (मंगलवार से शुक्रवार) होने वाला व्यापार प्रभावित नहीं हुआ। इस वर्ष नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में मरने वालों की तादाद बढ़कर 27 हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़