बुलडोजर का डर, 78 हिस्ट्रीशीटरों का थाने में सरेंडर, 1500 से ज्यादा अपराधियों ने अपराध न करने की ली शपथ

criminal surrender
screenshot
अभिनय आकाश । May 1 2022 3:57PM

यूपी पुलिस का कहना है कि अपराध करके जो प्राॉपर्टी जमा की है। जिन्हें जब्त करने या गिराने का जो आदेश होता है। उसके परिदृश्य में चिन्हात्ररण किया जा रहा है। कुछ संपत्तियां हमने चिन्हित भी की है।

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। हरदोई के पिहानी थाने में 78 हिस्ट्रीशीटर ने थाने पहुंच कर सरेंडर किया। बदमाशों में बुलडोजर का खौफ है। इसी खौफ के कारण गले में तख्ती डालकर खुद थाने पहुंचे और अपने गुनाहों का पश्चाताप करने लगे। मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि बुलडोजर का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं हरदोई में अब तक करीब 1500 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर्स ने थाने पहुंचकर अपराध न करने का किया वादा। 

इसे भी पढ़ें: E Pension Portal: रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को CM योगी का तोहफा, अब पेंशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा

यूपी पुलिस का कहना है कि अपराध करके जो प्राॉपर्टी जमा की है। जिन्हें जब्त करने या गिराने का जो आदेश होता है। उसके परिदृश्य में चिन्हात्ररण किया जा रहा है। कुछ संपत्तियां हमने चिन्हित भी की है। इसका निश्चित पर एक हनक अपराधियों पर है। इसके परिणाम स्वरूप ये उसी क्रम में सामने आया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जनपद में 2000 से ज्यादा की संख्या में हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनके द्वारा विभिन्न अपराध किए गए हैं। उन पर सख्त नजर रखी जाती है। थाने पर हाजिरी के लिए बुलाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा

ऐसा ही बीते दिनों शाहजहांपुर में देखने को मिला। पुलिस द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरकर पांच शराब माफिया थाने पहुंच गए। इस दौरान उनके हाथों में तख्ती थी जिस पर लिखा था कि हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं। हम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने आये हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़