राजस्थान सियासी संकट: दोनों पक्षों के वकीलों की फीस 1.75 करोड़ से अधिक, जानिए कौन करता है कितना चार्ज

जानकारों के मुताबिक शुक्रवार को शुरू हुई सुनवाई में इन दिग्गज वकीलों द्वारा की गई पैरवी की फीस करोड़ों में होगी। हरीश साल्वे, मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे सीनियर वकील एक दिन की पैरवी के लिए 40 से 50 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं।
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा भेजे गए नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे हैं। जहां पर इन तमाम दिग्गज नेताओं का केस देश के सबसे जाने माने वकील लड़ रहे हैं। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट और 18 बागी विधायकों की तरफ से पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी पैरवी कर रहे हैं। जबकि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का पक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान HC में पायलट समेत बागी विधायकों की याचिका पर आज आ सकता है फैसला
जानकारों के मुताबिक शुक्रवार को शुरू हुई सुनवाई में इन दिग्गज वकीलों द्वारा की गई पैरवी की फीस करोड़ों में होगी। हरीश साल्वे, मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे सीनियर वकील एक दिन की पैरवी के लिए 40 से 50 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं राजस्थान के अटॉर्नी जनरल एम एस सिंघवी भी किसी खास केस के लिए एक दिन की फीस 11 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में पायलट और सीपी जोशी के खेमे के वकीलों को हर दिन कुल करीब 1.75 करोड़ रुपए फीस दी जा रही है।
लंदन से पैरवी कर रहे हरीश साल्वे
इस केस में सचिन पायलट की तरफ से पेश हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे लंदन से पैरवी कर रहे हैं। यह वही हरीश साल्वे हैं जिन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की ओर से पक्ष रखा था। हालांकि उस दौरान हरीश साल्वे ने फीस के रूप में महज एक रूपए लिया था और वो अकेले ही पाकिस्तान के दो वकीलों पर भारी पड़े थे।
इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने साझा निशाना, कहा- लोकतंत्र का गला घोंट रही है राजस्थान सरकार
50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं सिंघवी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तरफ से पैरवी कर रहे सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी देश के बड़े वकीलों में शुमार हैं। उन्होंने अंबानी खानदान का भी केस लड़ा है। जब दोनों भाईयों के बीच विवाद था तो सिंघवी ने मुकेश अंबानी की पैरवी की थी और कहा जाता है कि वह किसी केस में एक दिन की पैरवी के लिए लगभग 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। बाकी कांग्रेस खेमे के होने की वजह से पार्टी की तरफ से कई महत्वपूर्ण केसों में पैरवी कर चुके हैं।
पायलट समेत 18 बागी विधायकों की याचिका पर आज राजस्थान हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू की और दलीलें सोमवार शाम तक सुनी गईं, लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका। इतना ही नहीं मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे एक बार फिर से सुनवाई शुरू हो गई।
अन्य न्यूज़












