Gujarat के भरूच पुलिस मुख्यालय में महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पुलिस उपाधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने कहा कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और अभी उसकी जांच की जानी है। परमार के फोन करने संबंधित जानकारी तथा चैट विवरण निकालने के लिए उनका मोबाइल फोन विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
गुजरात के भरूच जिले में पुलिस मुख्यालय स्थित अपने आवास पर 27 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसकी अभी जांच की जानी है। पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल प्रीति परमार (27) ने अपने आवासीय क्वार्टर मेंछत पर लगे पंखे से कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस उपाधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने कहा कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और अभी उसकी जांच की जानी है। परमार के फोन करने संबंधित जानकारी तथा चैट विवरण निकालने के लिए उनका मोबाइल फोन विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, परमार मूल रूप से गुजरात के भावनगर जिले की रहने वाली थीं। भरूच में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
अन्य न्यूज़












