आम बजट 2019: वित्त मंत्री के बजट भाषण की सबसे बड़ी बातें

finance-minister-nirmala-sitharaman-is-presenting-the-union-budget-2019
अभिनय आकाश । Jul 5 2019 1:50PM

इससे पहले केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2019- 20 के बजट प्रस्तावों को शुक्रवार को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है।

नयी दिल्ली। महिला स्वयं सहायता समूह योजना को देश के हर जिले में शुरू किया जाएगा: वित्त मंत्री

महात्मा गांधी के मूल्यों से युवाओं को अवगत कराने के लिए 'गांधीपीडिया' होगा तैयार: वित्त मंत्री

बीते 4 सालों में 4 लाख करोड़ रुपये के NPA की रिकवरी की गई: वित्त मंत्री

उन देशों में भारतीय दूतावास स्थापित होंगे, जहां अब तक नहीं था भारत का कोई राजनयिक मिशन: वित्त मंत्री

खेलो इंडिया स्कीम के तहत नैशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड की होगी शुरुआत: वित्त मंत्री

इस चुनाव में महिलाओं ने रेकॉर्ड मतदान किया और 78 महिला सांसद चुनी गई हैं: वित्त मंत्री

स्वामी विवेकानंद ने कहा था महिलाओं के विकास के बिना नहीं हो सकता किसी भी देश का विकास: वित्त मंत्री

256 जिलों में जल प्रबंधन की स्थिति दयनीय, 2024 तक इनमें सुधार के लिए होगा काम: वित्त मंत्री

2 अक्टूबर को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का होगा उद्घाटन: वित्त मंत्री  

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 वर्ष के बाद 3,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी: वित्त मंत्री

उच्च शिक्षा संस्थानों को 400 करोड़ रुपये की मदद राशी, विदेशी छात्रों के लिए 'स्टडी इन इंडिया' प्रोग्राम: वित्त मंत्री

फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के साथ जोड़ा जाएगा: वित्त मंत्री 

अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर होगा काम। किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट आंत्रप्रेन्योरपिश को बढ़ावा दिया जाएगा: वित्त मंत्री

स्वच्छता अभियान के तहत अब हर गांव में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था होगी, 2 अक्टूबर, 2014 से अब तक बने 9.6 करोड़ टॉयलट का निर्माण हुआ: वित्त मंत्री

1,25,000 किलोमीटर के रोड नेटवर्क को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा: वित्त मंत्री

गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा: वित्त मंत्री

इसरो की मदद और अभियानों को आगे बढ़ान के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का गठन होगा: वित्त मंत्री

पीएम आवास योजना के तहत देश के हर परिवार को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है: वित्त मंत्री

हर साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होगा। दुनिया भर से लोगों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा: वित्त मंत्री

छोटे और मझोले उद्योगों के लिए 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाएगी: वित्त मंत्री 

तेजी से रेलवे में सुधार और यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत काम होगा: वित्त मंत्री

रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 2018 से 2030 तक 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है: वित्त मंत्री

पानी और गैस के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा: वित्त मंत्री

हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे। इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी: वित्त मंत्री

वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग 2020 तक पूरा हो जाएगा। नैशनल हाइवे ग्रिड सरकार की पहली प्राथमिकता में है: वित्त मंत्री

300 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है और इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष छूट भी दी गई है: वित्त मंत्री

सागरमाला परियोजना से नए बंदरगाहों का विकास हुआ है: वित्त मंत्री

भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान वर्ष में ही 3 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन जाएगी: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री उर्दू का शेर सुनाया- यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।

पिछले 5 सालों में हमने दिवालिया कानून जैसे सुधार देखे हैं। इसके अलावा आम लोगों की चिंता के लिए भी योजनाएं चलाई गईं: वित्त मंत्री

अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे: निर्मला सीतारमण

भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, मेक इन इंडिया पर हमारा फोकस होगा: निर्मला सीतारमण

हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है। हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं: वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। सीतरारमण ने कहा कि इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है। इस चुनाव में लोगों ने भरपूर वोट दिया। पहली बार महिला, युवा, बुजुर्गों ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि मजबूत देश और मजबूत नागरिका का बनाने का हमारा लक्ष्य है। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ना शुरू किया बजट भाषण

इससे पहले केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2019- 20 के बजट प्रस्तावों को शुक्रवार को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019- 20 के बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़