वित्त मंत्री सीतारमण चार दिवसीय लद्दाख दौरे के लिए लेह पहुंचीं

Sitharaman
ANI

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह और लद्दाख प्रशासन के पार्षदों से बातचीत करेंगी। वह अपने दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को लेह पहुंचीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह और लद्दाख प्रशासन के पार्षदों से बातचीत करेंगी। वह अपने दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी।

सीतारमण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में ऋण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। अधिकारी ने कहा कि मंत्री चांगथांग क्षेत्र में न्योमा, हान्ले, रेजांगला और अन्य स्थानों का दौरा करेंगी और क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़