महाराष्ट्र: उप मुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

Cyber Crime

बडगांव निम्बाल्कर थाने के सहायक निरीक्षक सोमनाथ लांडे ने कहा किहाल में रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जीएसटी हटाए जाने के संबंध में पवार द्वारा कथित तौर पर दिए गए एक बयान के बाद आरोपियों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी।

पुणे| महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बडगांव निम्बाल्कर थाने के सहायक निरीक्षक सोमनाथ लांडे ने कहा किहाल में रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जीएसटी हटाए जाने के संबंध में पवार द्वारा कथित तौर पर दिए गए एक बयान के बाद आरोपियों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि बारामती निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि एक समाचार वेबसाइट के कमेंट सेक्शन में 15 लोगों ने पवार के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़