ठाणे में टायर की दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नियंत्रण कक्ष को सुबह 5:15 बजे शिल-फाटा क्षेत्र स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दुकान में रखे टायर पूरी तरह जल गए और आग के कारण इलाके में दुर्गंध फैल गई।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह एक टायर और पंक्चर मरम्मत करने की दुकान में आग लग गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नियंत्रण कक्ष को सुबह 5:15 बजे शिल-फाटा क्षेत्र स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दुकान में रखे टायर पूरी तरह जल गए और आग के कारण इलाके में दुर्गंध फैल गई।

स्थानीय दमकल कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य, पुलिस और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह 6:35 बजे काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़