ठाणे की एक इमारत में आग लगी, युवक और पालतू कुत्ते को बचाया गया

Building Fire
ANI

अधिकारी ने बताया कि आग से युवक मामूली रूप से झुलस गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर रात 10 बजकर 40 मिनट पर काबू पा लिया गया।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में रविवार रात आग लग गई, जिसमें फंसे 24 वर्षीय एक युवक और उसके पालतू कुत्ते को बचा लिया गया। ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वाघले एस्टेट क्षेत्र के रघुनाथ नगर में 10 मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रविवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग लगने के बाद युवक और उसका कुत्ता घर के अंदर फंस गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि आग से युवक मामूली रूप से झुलस गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर रात 10 बजकर 40 मिनट पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़