Delhi के सदर बाजार में गोदाम में आग लगी

Fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

इमारत लगभग 100 वर्ग गज में बनी है और इसमें भूतल के अलावा तीन मंजिलें शामिल हैं। आग पर देर रात 1.45 बजे तक काबू पा लिया गया। हालांकि, इमारत में शीतलन (कूलिंग) का काम जारी है।

दिल्ली के सदर बाजार में पुलिस थाने के पास एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार देर रात को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डीएफएस को रात 9.23 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें कई गोदाम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में दमकल के तीन टैंकर और पानी का एक टैंकर घटनास्थल पर भेजा गया था। रात 9.42 बजे अनुरोध मिलने पर पानी के दो अतिरिक्त टैंकर भेजे गए।’’

उन्होंने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक पॉलीथीन गोदाम और तीसरी मंजिल पर स्थित प्लास्टिक की बोतलों के भंडारण क्षेत्र तक फैल गई थी। यह इमारत लगभग 100 वर्ग गज में बनी है और इसमें भूतल के अलावा तीन मंजिलें शामिल हैं। आग पर देर रात 1.45 बजे तक काबू पा लिया गया। हालांकि, इमारत में शीतलन (कूलिंग) का काम जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़