दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के रेस्तरां में लगी आग, गैस लीक होने का संदेह

Fire
ANI

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सुबह सात बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि रसोई में गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ।’’

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी में एक रेस्तरां में संदिग्ध तौर पर गैस रिसाव से विस्फोट के बाद आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सुबह सात बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि रसोई में गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि रेस्तरां के शीशे टूट गए। अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़