Delhi के पंडारा रोड स्थित रेस्तरां में लगी आग, कोई घायल नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात दो बज कर करीब 48 मिनट पर रेस्तरां में उस जगह पर आग लगी जहां लोग बैठते हैं। देखते ही देखते आग पहली मंजिल तक फैल गई।

दिल्ली में इंडिया गेट के समीप पंडारा रोड पर स्थित प्रसिद्ध ‘वेज गुलाटी’ रेस्तरां में मंगलवार देर रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। यह रेस्तरां प्रसिद्ध गुलाटी रेस्तरां से कुछ ही दुकानों की दूरी पर है।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात दो बज कर करीब 48 मिनट पर रेस्तरां में उस जगह पर आग लगी जहां लोग बैठते हैं। देखते ही देखते आग पहली मंजिल तक फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि चार दमकल वाहनों को मौके पर भेज कर एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग से कुछ फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़